शादीशुदा महिलाओं की बच्चेदानी निकालने के प्रकरण में अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति गठित
नरसिंहपुर। जिला अस्पताल नरसिंहपुर में विगत दिनों भारी संख्या में महिलाओं की बच्चादानी निकालने के आपरेशन से संबंधित प्रकरण की शिकायत जिले के प्रभारीमंत्री रामपाल सिंह से की गई थी। श्री रामपाल सिंह ने कलेक्टर डॉ.आर.आर भोंसले को इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर रिपोर्ट मांगी है। प्रभारीमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर आरआर भोंसले ने अपर कलेक्टर श्री समीर लखरा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की है इसमें मेडिकल कॉलेज के संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य जबलपुर को भी रखा गया है। यह कमेटी पूरे प्रकरण की सूक्ष्मता एवं गहराई से जांच करेगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्यवाही करेगी। इसमें दोषी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यकतानुसार अनिवार्य सेवानिवृत्ति एवंसेवा संपत्ति तक की कार्यवाही की जायेगी। आवश्यक होने पर संबंधित के विरुद्ध प्रकरण भी दर्ज किया जायेगा। अब इस प्रकार का कोई भी आपरेशन सिविल सर्जन की अनुमति के बगैर नहीं होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.ॅ.जीसी चोरसिया ने आश्वस्त किया कि कलेक्टर के आदेश और बैठक में प्राप्त सुझाव फीडबैक के आधार पर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर जे समीर लखना, परिवेक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर सोनम जैन, सिविल सर्जन डॉ.विजय मिश्रा, नीरज महाराज, सुनील कोठारी, विक्रांत पटैल, डॉ.आनंद दुबे, बंटी सलूजा, उपसंचालक सामाजिक न्याय प्रभात उइके, मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएस ठाकुर, पीडब्ल्यूडी अधिकारी समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और पत्रकार उपस्थित थे।